जामताड़ा, फरवरी 3 -- पंच मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजन को लेने हुआ नगर भ्रमण नारायणपुर। प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर प्रांगण स्थित पंच मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को पंच मंदिर में स्थापित किये जाने को लेकर भगवान गणेश, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं भगवान चित्रगुप्त महराज जी के प्रतिमा का विधि-विधान के साथ मंत्रोचारण के बीच जलाधिवास, अन्नाधिवाश एवं फलाधिवास किया गया। इसके पश्चात रथ में भगवान गणेश, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं भगवान चित्रगुप्त महराज के प्रतिमा को विराजमान कर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ध्वज पताके लिए कतारबद्ध तरीके चल कर नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो, हर हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुम...