कौशाम्बी, जनवरी 21 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से सिराथू क्षेत्र में साहसिक साइकिल यात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने भारत माता के चित्र पर पूजन-अर्चन कर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ देशभक्ति की भावना जागृत की। साइकिल यात्रा सिराथू से प्रारंभ होकर कड़ा धाम पहुंची। तत्पश्चात कड़ा धाम से दुर्गा भाभी सेतु होते हुए पुन: सिराथू आकर संपन्न हुई। इस यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने सहभागिता किया। स्वयं ओम प्रकाश, विभाग प्रचारक ने भी साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य वक्ता ओम प्रकाश विभाग प्रचारक ने कहा कि संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर निरंतर कई पहल की जा रही हैं। इनमें वृक्षारोपण अभियान, एक थाली-एक थैला जैसे हरित कुंभ अ...