हरिद्वार, अगस्त 18 -- स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर सेवा भारती ने सोमवार को त्रिपुरा भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। बच्चों ने देशभक्ति और श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित प्रस्तुतियों समां बांध दिया। मुख्य अतिथि आरएसएस के सह विभाग प्रचारक ललित शंकर ने कहा कि समाज के उत्थान और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का मार्ग पंच प्रण से पंच परिवर्तन के जरिए प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह विचार समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना ही उद्देश्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, स्वागत गान और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद बच्चों ने नृत्य-नाटिकाओं और गीतों के जरिए देशभक्ति का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...