पटना, जून 29 -- तख्तश्री हरिमंदिरजी के पंच प्यारों ने हुकुमनामा जारी कर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), अमृतसर के प्रधान को निर्देश दिया है। शनिवार को इस मुद्दे को लेकर तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पंच प्यारों की बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह और भाई गुरुदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल हुए। पंज प्यारों ने एसजीपीसी के प्रधान हरजिन्दर सिंह धामी के नाम हुकुमनामा जारी करते हुए आदेश दिया है कि तनखैया घोषित भाई कुलदीप सिंह गडगज और भाई टेक सिंह द्वारा पटना साहिब के आदेश की अनदेखी करते हुए ड्यूटी किया जा रहा है। ऐसे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान, कमेटी के पदाधिकारियों की जिम्मेवारी बनती है कि तख्तश्री हरिमंद...