उन्नाव, जनवरी 11 -- उन्नाव। सर्द हवाओं के बीच भी जब नगर की गलियों में भक्ति का स्वर गूंज उठा तो बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं के चेहरों पर उत्साह तथा श्रद्धा की चमक साफ दिखाई दी। हाकिमटोला मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकाली गई भव्य नगर कीर्तन यात्रा ने पूरे शहर को प्रेम, भक्ति और आनंद की अनुभूति से भर दिया। सरबंश दानी दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर शहर में धूमधाम से नगर कीर्तन निकालने की परंपरा निभाई गई। सुबह नौ बजे से ही अरदास शुरू हुई, उसके बाद शबद कीर्तन संपन्न हुआ। गुरुद्वारे में दिन भर अटूट लंगर चलता रहा। शनिवार दोपहर बारह बजे गुरुद्वारे में बने निशान साहब के वस्त्र बदलकर पूजन किया गया। रविवार को पंज प्यारे ने पूजा-अर्चना...