अररिया, मार्च 4 -- चोरी, झूठ, नशा, हिंसा और व्यभिचार मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन पलासी । (ए.सं.) पलासी प्रखंड के सोहंदर-करहिया गांव में सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड से आये हुए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह वक्ता पूज्यपाद स्वामी कपिलदेव महाराज ने कहा कि मानव जीवन का एक मात्र उद्देश्य बार- बार जन्म लेना और फिर मर जाना के चक्कर से मुक्त हो जाना है। इसी को तो भव बंधन कहा जाता है। उन्होंने कहा कि चोरी, झूठ, नशा, हिंसा और व्यभिचार इन पांच पापों से बचें तो आपका कल्याण हो जायेगा। स्वामी कपिल देव जी महाराज ने कहा कि सब कुछ करो लेकिन सत्संग के साधु के महत्वपूर्ण बातों को ध्यान दो, गुरु महाराज महाराज यह धन दौलत के कोई भी स्थल नहीं जाएंगे सारे चीज ही पड़े रह जाएंगे। इस अवसर पर मुखिया राजू कुमार...