विकासनगर, अगस्त 13 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में बुधवार को संकुल स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में छह विद्यालयों के 120 आचार्यों ने भाग लिया। पौधरोपण के साथ शुरू हुए सम्मेलन में पंच परिवर्तन और सप्तशक्ति संगम पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कृति के संरक्षण को किए जाने वाले प्रयासों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। मुख्य वक्ता विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने पंच परिवर्तन की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें स्व का बोध यानी स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन शामिल है। इस पंच परिवर्तन कार्यक्रम को सुचारु रूप से लागू कर समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। स्व के बोध से नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होंगे। नागरिक कर्तव्य बोध से र...