रांची, दिसम्बर 4 -- बुंडू, संवाददाता। झारखंड राज्य वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पंच परगना क्षेत्र के विभिन्न वित्त रहित विद्यालयों का दौरा किया। इस दौरे में अमानत अली इंटर कॉलेज (बुंडू), पंचपरगना उच्च विद्यालय (ताऊ, बुंडू), भास्कर सरस्वती विद्या मंदिर (बुंडू), तमाड़ इंटर महाविद्यालय (सलगाड़ीह), सज्जन उच्च विद्यालय (डोरिया), संत इग्नूसियस उच्च विद्यालय (विजय गिरी), सर्वोदय उच्च विद्यालय (राहे), मानिक चंद्र इंटर कॉलेज (पारमडीह) और रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज (पतराहातू) शामिल थे। सभी वित्त रहित कॉलेज और उच्च विद्यालयों ने एक स्वर में संघ के आंदोलन का समर्थन करते हुए यह संकल्प लिया कि जब तक उनके अनुदान में 75% की वृद्धि नहीं की जाती तब तक वे अनुदान प्रपत्र नहीं भरेंगे। इसके साथ ही, सभी संस्थानों ने नौ दिसंबर को वि...