रांची, नवम्बर 26 -- बुंडू, संवाददाता। पंच परगना किसान कॉलेज, बुंडू में बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें उपस्थित छात्रों से संविधान विषयक कुछ प्रश्नोत्तरी हुई। इस दौरान स्वयंसेवक अजय प्रमाणिक और शयामसुंदर ने भारतीय संविधान के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ छटूराम और दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार ने छात्रों को बड़े ही सहज और ओजस्वी भाषण के द्वारा संविधान से संबंधित गूढ़ विषयों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में टीम लीडर अजय प्रमाणिक ने सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इस दौरान स्वयंसेवकों, छात्रों और कार्यक्रम पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आराधना तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। म...