बगहा, जून 21 -- बगहा। पंचायत उपचुनाव के तहत प्रखंड बगहा दो में पंच के सात पदों के साथ वार्ड सदस्य के तीन पदों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। नामांकन के अंतिम दिन पंच के सभी पद रिक्त रह गए। इन पदों पर किसी भी अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन नहीं किया। प्रखंड बगहा दो के बीडीओ सह आरओ बिद्दु राम ने बताया कि प्रखंड के बलुआ छत्रौल के वार्ड के तीन पदों में से बलुआ छत्रौल के वार्ड नंबर वार्ड नंबर दो और 11 पर एक-एक अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जबकि हरनाटांड़ पंचायत में एक वार्ड में वार्ड सदस्य का के पद पर किसी अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन नहीं किये जाने से यह पद रिक्त रह गया। दूसरे प्रखंड के वाल्मिकीनगर के एक, बैराटी बरियारवा एक, खरहट त्रिभवनी में एक, हरनाटांड़ में एक, लक्ष्मीपुर रामपुरवा में दो व बलुआ छत्रौल में एक पद पांच के चुना...