मुरादाबाद, अगस्त 24 -- ठाकुरद्वारा, संवाददाता गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को पंच कुंडीय हवन यज्ञ कर विश्व शांति और खुशहाली की कामना की गई। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। गायत्री शक्ति पीठ प्रज्ञा पीठ पर केशो देवी ने पंच कुंडीय हवन यज्ञ संपन्न कराया। हवन में आहुतियां देकर विश्व शांति और खुशहाली की कामना की गई। केशो देवी ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और मन के विकार शांत होते हैं। इस दौरान राजेंद्र सिंह, दीपक लखपत सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप वर्मा, एडवोकेट राजेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका, गीता देवी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। प्राचीन शिवमढ़ि मंदिर पर बूढ़े बाबा की दूज का मेला आज ठाकुरद्वारा। हर साल की तरह से इस साल भी नगर के मुरादाबाद मार्ग स्थित प्राचीन शिवमढ़ि...