बांदा, दिसम्बर 16 -- पैलानी, संवाददाता। तहसील के पिपरहरी गांव स्थित शक्तिपीठ काली देवी मंदिर में सात दिसंबर से श्रीपंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ में रामआश्रयदास महाराज चित्रकूट, परशुराम जी महाराज, परमेश्वरदास महाराज कुरसेजाधाम समेत एक दर्जन से ज्यादा संतों का सानिध्य प्राप्त है। यज्ञ के माध्यम से भागवतकथा, गीता, संत सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। रात्रि में वृंदावन से आई रासलीला मंडली में भगवान कृष्ण और राधा के चरित्र का मंचन होता है। क्षेत्रीय गांव अमलोर, रेंहुंटा, निवाईच, अतरहट, पपरेंदा, खप्टिहाकला, अलोना, साड़ी, खरेई, पैलानी, पलरा आदि दर्जनों गांव के श्रद्धालु पहुंचकर यज्ञवेदी की परिक्रमा लगाकर संतों का आशीर्वाद लिया। भागवत कथा का श्रवण कर रहे श्रद्धालु अच्छा कार्य बता रहे हैं। निर्मोही अखाड़ा चित्रकूट के महंत...