मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- बिलारी। तहसील के गांव भूड मरेसी स्थित शिव मंदिर पर 27 अप्रैल को होने वाले पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ ,दीप यज्ञ एवं संगीतमय प्रवचन कार्यक्रम को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से गायत्री परिवार शाखा बिलारी के गायत्री परिजनों ने गोष्ठी कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जिसमें कार्यकर्ताओं को पादुका सेवा, जल सेवा, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, यज्ञशाला, मंच सज्जा तथा कलश यात्रा आदि व्यवस्थाएं सौंपी गई। गोष्ठी से पूर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के युग दृष्टा मनीषी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। गोष्ठी में कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा मारे गए देश के सपूतों के लिए मौन ...