मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मुरादाबाद। श्री राम बालाजी धाम बाबा नीब करोरी आश्रम में चल रहे बाबा के दशवें स्मृति एवं स्थापना दिवस में दूसरे दिन पंच कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ किया गया। इसमें सभी देवी दवेताओं का पूजन किया गया। महायज्ञ में 51000 आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की गई और महारुद्राभिषेक किया गया। पूजन एवं महायज्ञ काशी से आए आचार्य घनश्याम त्रिपाठी ने कराया। सायं राज कुमार गोस्वामी ने भजन संध्या में मन मोहक भजनों की प्रस्तुति कर सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। इसके बाद काली के रौद्र रूप, शिव पार्वती विवाह आदि की मनोहारी झांकियां प्रस्तुत की गईं। हिंदू राष्ट्र और अखंड भारत बनाने के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, राकेश गुप्ता, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, वकनीत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गौरव अग्रवाल, डा. संदीप राज, र...