बागपत, नवम्बर 23 -- मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के तत्वावधान व आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। दिगंबर जैन कॉलेज के ए फील्ड में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। नगर में 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक पंच कल्याणक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। जिसके क्रम में दिगंबर जैन कॉलेज के ए फील्ड में महोत्सव के पात्रों द्वारा भूमि पूजन किया गया। पूजन के दौरान पंचकल्याणक महोत्सव के सौधर्म इंद्र सौरभ जैन, कुबेर इंद्र सिद्धार्थ जैन, यज्ञ नायक प्रभात जैन, ईशान इंद्र राजीव जैन, सानत इंद्र सतीश जैन, महेंद्र इंद्र अशोक जैन, ब्रह्म इंद्र मनोज जैन, शुक्र इंद्र विभोर जैन भारती, महा शुक्र इंद्र राजेंद्र जैन और शतार इंद्र अनुज जैन तथा भगवान के माता पिता चेतन लाल ज...