देहरादून, नवम्बर 2 -- पंचकल्याणक समिति, 31 वां पुष्प वर्षा योग समिति और सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन गांधी रोड में किया गया। आचार्य सौरभ सागर महामुनिराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव ओर धर्म लाभ उठाने का जो सौभाग्य दून के सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं को मिला है, वह उनके जीवन का विशिष्ट अवसर है। मुख्य संयोजक संदीप जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिन भर धार्मिक गतिविधियां की गई। जिसमें झलका सारा लोक केवल ज्ञान कल्याणक में श्री जिनाभिषेक एवं नित्यार्चन, मंगल आशीवर्चन,आचार्य श्री की आहार चर्या, पंचाश्चर्य दृश्य केवल ज्ञान संस्कार क्रिया, अधिवासना, मुखोद्घाटन, नयनोन्मीलन,...