एटा, नवम्बर 26 -- जैन आचार्य चैत्य सागर महाराज के सानिध्य में धर्मनगरी कोसमा में चल रहे सात दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव के पंचम दिन तप कल्याणक मनाया गया। इसमें पूजा, शांतिधारा, हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में भगवान नेमिनाथ का प्रातः काल में पंचामृत अभिषेक, वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर महाराज का पंचामृत एवं गुरु पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। बुधवार को गुरु पूजन के उपरांत स्वास्थ्य अनुकूल न होने के बाद भी आचार्य चैत्य सागर महाराज ने भक्तों को दर्शन के साथ मंगल प्रवचन दिये। मंचासीन हुए चंद्रनगर में तब कल्याण की पूजा एवं शांति हवन का भव्य आयोजन के न्यास प्रतिष्ठा, हवन अधिवासना, नेत्रों मिलन, नाही तिलक, घोड़ा रोपण, सूर्य मंत्र, प्राण प्रतिष्ठा मुखोपाध्यापन एवं केवल ज्ञान अभिषेक किया गया। सायकाल भगवान का संबंसरण उद्घाटन, संभाषण...