मधुबनी, जून 24 -- मधुबनी। जिले में पंचायत उप चुनाव को लेकर मंगलवार को रीजनल सेकेंडरी स्कूल में चुनाव कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार एवं नोडल पदाधिकारी सुजीत वर्णवाल ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। सभी मतदान पदाधिकारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने को कहा। मौके पर मुख्य प्रशिक्षक आफाक अहमद, डॉ शैलेंद्र कुमार घोष, प्रकाश कुमार कर्ण ने कहा कि पंच और सरपंच का पंचायत उप चुनाव भी इवीएम से होगा। पंचायत उप चुनाव 9 जुलाई को है। उन्होंने विस्तार से पीठासीन पदाधिकारी ,पी वन, पी टू और पी थ्री के कार्यों से अवगत कराया। मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दायित्व चुनाव कर्मियों की है। इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा। 26 जून तक रीजनल सेकेंडरी स्कूल में पंचायत उप ...