नई दिल्ली, फरवरी 23 -- महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3XO EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा की ये ईवी आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं महिंद्रा XUV 3XO EV के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन डिजाइन के तौर पर महिंद्रा ईवी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, C-साइज की LED डे-टाइम रनिंग लाइट और कनेक्टेड LED टेल लैंप शामिल हैं। इसके अलावा, ईवी में फ्रंट ग्रिल, एक नया डिजाइन किया गया बम्पर और यूनिक पेंट ऑप्शन भी होंगे। बता दें कि ईवी के दाहिने फ्रंट फेंडर के ऊपर एक चार्जिंग पोर्ट रखा गया है। यह भी पढ़ें- मारुति ई-विटारा के फीच...