आगरा, दिसम्बर 8 -- धिमिश्री स्थित सती मंदिर पर पंचों ने परिवारों की सहमति से प्रेमी जोड़े को विवाह बंधन में बांध दिया। मंदिर पर सती माता की प्रतिमा के सामने प्रेमी जोड़े को साथ जीने-मरने की कसमें दिलवाई गई। इस प्रेम विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस कुशवाह ने बताया कि फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जवाहर निवासी संदीप कुशवाह का पास के गांव की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार को प्रेमी युगल घर से भाग गए थे। इसको लेकर समाज के लोग सक्रिय हुए। धिमिश्री मां सती मंदिर पर पंचायत बुलाई गई। युगल के परिजनों को भी बुलाया गया। प्रेमी युगल को शादी का आश्वासन देकर मंदिर पर बुलाया गया। पंचों की सहमति से परिजनों की मौजूदगी में युगल की मंदिर पर शादी हुई। इस ...