चम्पावत, नवम्बर 17 -- लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर मंदिर निर्माण के लिए बैठक हुई। लोगों ने चमू देवता और शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया। बैठक में चमू देवता और केदार देवता के देव डांगरों ने गद्दी लगाकर मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत करने का आदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत भी संरक्षित होगी। बैठक में निडिल, खिड़ी, विविल, खाईकोट, पोखरी, पुल्ला, जाख, जिंडी, मड़ आदि गांव के लोगों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...