चम्पावत, जुलाई 9 -- लोहाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पंचेश्वर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने तीन पेटी टेट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ एक को दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेंमत कठैत ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव में आचार संहिता के चलते पुलिस ने चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। जिसमें लोहाघाट-पंचेश्वर मार्ग में की जा रही संयुक्त चैकिंग में शिवा डागोरा निवासी वेलारी कंचनपुर नेपाल हाल निवासी निकट शीतला माता मंदिर लोहाघाट के कब्जे से तीन पेटी टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी सोनू बोहरा, एएसआई हीरा लाल वर्मा, अशोक वर्मा, पवन कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...