चम्पावत, जून 22 -- लोहाघाट। पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस ने ग्राम प्रहरियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रति दिशा निर्देशित किया। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत कठैत ने ग्राम प्रहरियों को त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रति संवेदनशील, सक्रिय और सतर्क रहने के निर्देश दिए। प्रभारी ने निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम क्षेत्र में किसी भी घटना, अवैध शराब या मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा। ग्राम प्रहरियों को अपना आचरण शुद्ध रखने, गांव में अच्छी छवि बनाने और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। इसके अलावा, ग्राम प्रहरियों को उनके...