धनबाद, दिसम्बर 17 -- पंचेत, प्रतिनिधि। डीवीसी पंचेत में एनटीपीसी की ओर से निर्माणाधीन सोलर प्लांट के विरोध में दामोदर वैली वस्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले आंबेडकर भवन के समक्ष विस्थापितों का बेमियादी धरना बुधवार को 36 वें दिन भी जारी रहा। आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में विस्थापित बच्चे, महिला एवं पुरुष पहुंचकर और जोरदार आंदोलन करने की हुंकार भरी। कहा कि जब तक डीवीसी विस्थापितों के साथ किए गए पहले का वादा पूरा नहीं करता है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में बेनगाड़िया, पतलाबाड़ी, बांदा पूर्व एवं बांदा पश्चिम पंचायत के लोग शामिल हुए। मौके पर समिति अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, अविनाश टुडू, सपन टुडू, अनिल कर्मकार, चंदन धीवर, सारा मल्लिक, शकीला बीबी, संध्या कर्मकार, किसन किस्कू, भूती मल्लिक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...