धनबाद, जून 21 -- पंचेत/मैथन। लगातार बारिश से तेनुघाट डैम का जलस्तर डेंजर जोन से छह फीट पार कर गया है। डेंजर जोन 852 फीट है। डैम की गंभीर स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को डैम के आठ रेडियल फाटक को खोल दिया गया है। जिससे दामोदर नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। ऊपरी क्षेत्र से भारी मात्रा में आ रहे जल के कारण पंचेत डैम में काफी जल जमाव हो रहा है। हालांकि डैम का जलस्तर में कमी हुआ है। बुधवार को 404.04 फीट, गुरुवार को 402.23 फीट और शुक्रवार को पंचेत डैम का जलस्तर 403.44 फीट रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जबकि डेंजर जोन 425 फीट है। आउट फ्लो 47977 एकड़ फीट है। स्थिति को देखते हुए डैम से 58233 एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़े जाने को लेकर बंगाल व डैम के तटवर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मैथन डैम का जलस्तर 46...