धनबाद, फरवरी 26 -- कुमारधुबी/पंचेत, हिटी। पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को गलफरबाड़ी ओपी में नए ओपी प्रभारी नितिश कुमार ने गेट टू गेदर कार्यक्रम रखा। निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला उपस्थित थे। पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। गलफरबाड़ी क्षेत्र के लोगों ने पेट्रोलिंग तेज करने, पुलिस जीप में साइरन का उपयोग करने, बीच-बीच में गांवों में जीप खड़ी कर पैदल पेट्रोलिंग करने, स्टंट करने वाले बाइकर्स पर लगाम कसने, गांव के स्कूल में कार्यक्रम कर जागरूकता लाने पर चर्चा की गई। निरसा एसडीपीओ व नए ओपी प्रभारी ने एक्सिडेंट में मदद करने वालों को इनाम देने की बात कही। सभी ने एसडीपीओ बाखला व नए ओपी प्रभारी कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर जिप सदस्य बादल चन्द्र बाउरी, तपन बाउरी,...