फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 9 -- फर्रुखाबाद । बुधवार देर शाम लालगेट से पांचाल घाट रोड पर कादरी गेट के नजदीक एक कोल्ड स्टोर के पास एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला मृत अवस्था में पाई गई । आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को िजंदा समझकर लोहिया अस्पताल भिजवाया यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को मृत घोिषत कर दिया । कादरी गेट चौकी इंचार्ज ने बताया महिला एक कोल्ड स्टोर के पास मृत अवस्था में पाई गई थी। महिला की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर आसपास के लोगों को भी खबर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...