नई दिल्ली, जून 11 -- पंचायत सीजन 4 के ऑफिशियल ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज से जुड़ा सस्पेंस खत्म हो चुका है। मेकर्स काफी दिनों से हिंट दे रहे थे कि सीरीज कि स्ट्रीमिंग पहले हो सकती है। पहले सीरीज 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नया सीजन 24 जून 2025 को आ रहा है। टीजर में इलेक्शन की हिंट मिली थी। अब ऑफिशियल ट्रेलर में दिख रहा है कि मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनाव जीतने के दांव-पेच दिखाई देंगे।इस बार फुलेरा में होंगे चुनावी दाव-पेंच पंचायत में इस बार मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच पॉलिटिक्स का तगड़ा खेल दिखेगा। दोनों पंचायत चुनाव में एक-दूसरे को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। इस बीच सचिवजी और रिंकी के बीच भी प्यारभरी नोकझोक दिखेगी। रिंकी अपनी मां का सोशल मीडिया हैंडल करेगी। मंजू देवी के सपोर्टर्स गांवव...