गिरडीह, मार्च 23 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में शनिवार को ग्राम पंचायत स्थायी समिति के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में मास्टर ट्रेनर के के रुप में बिरनी प्रखंड के खरखरी पंचायत के मुखिया अभय कुमार राय और गांडेय प्रखंड पंचायती राज समन्वयक प्रवीण कुमार उपस्थित थे। दोनों ट्रेनरों ने उपस्थित सदस्यों को उनके दायित्व समिति का कर्तव्य आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बता दें कि गांडेय बीडीओ निशात अंजुम के निर्देश के बाद गांडेय प्रखंड के सभी 26 पंचायतों में संचालित 7 में 6 समिति के अध्यक्षों के बीच 19 मार्च से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। 19 से 21 मार्च तक 18 पंचायतों में संचालित समिति के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया। 22 मार्च से शेष बचे 8 पंचायत क्रमशः रसनजोरी, गजकुंडा, बुधुडीह, जामजोरी, फ...