जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला पदाधिकारी अमृषा बैस की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय, कलेर में प्रखंड अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड को सभी पंचायतों के मुखिया, अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं पैक्स अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना, योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना तथा उनके समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना था। जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं की पंचायतवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप किया जाए...