रांची, अक्टूबर 5 -- खूंटी, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को पंचायत स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। इस दौरान उन्होंने भूत, लादुंप, तिलमा, डाड़ीगुटू एवं बारूडीह पंचायत के पंचायत कमिटी के पदाधिकारियों को जाकर नियुक्ति पत्र सौंपे और पार्टी का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने इस अवसर पर पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और विचारधारा की विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यकर्ताओं से इसे घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायत कमिटी के सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लें। उन्होंने यह भी कहा कि जहां सरकारी कार्यों में ल...