मधुबनी, दिसम्बर 16 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप बिहार सरकार ने पंचायत स्तर पर कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) का पुनर्गठन कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में अहम कदम उठाया है। इसके तहत पंचायत में स्थित सभी आंगनबाड़ी, प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को एक शैक्षणिक संकुल से जोड़ा गया है।नवगठित सीआरसी का मुख्यालय पंचायत स्थित वरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया है, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सीआरसी का व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। वहीं पंचायत स्थित मध्य विद्यालयों के वरीयतम शिक्षक को कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर समन्वयक (सीआरसीसी) बनाया गया है। सीआरसी के तहत शिक्षकों के अकादमिक संवर्धन के लिए प्रत्येक माह शनिवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक बैठक आयोजित क...