कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आगामी राजस्व महाअभियान (16 अगस्त से 20 सितंबर 2025) के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तर से प्राप्त प्रशिक्षण कर्ता भूमि सुधार उप-समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी जो प्रशिक्षण प्राप्त कर आए हैं, उनके द्वारा सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को राजस्व महाअभियान से जुड़ने तथा उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया गया कि इस अभियान के तहत राज्य के रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण हेतु डोर-टू-डोर अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान संब...