मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पैक्सों को बहुद्देशीय बनाने की योजना जिला में अब साकार होने लगी है। अनाज की सरकारी खरीद के अलावा पैक्स अब कॉमन सर्विस सेंटर और दवा कारोबार भी जल्द शुरू करेंगे। जिले के एक पैक्स को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस मिला है। वहीं अगले सप्ताह पांच और पैक्सों को लाइसेंस मिल जाने की संभावना है। इसके अलावा पैक्सों में सीएससी खोलने का काम भी अंतिम चरण में है। करीब 70 फीसदी पैक्सों को कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा से लैस किया जा चुका है। वहीं, एक चौथाई को कारोबार के लिए सहकारिता विभाग ने आईडी भी जारी कर दिया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी राम नरेश पांडेय ने बताया कि पिछले साल से ही इन केंद्रों को सीएससी के तौर पर विकसित करने पर काम चल रहा था। इस साल केंद्र सरकार ने पैक्सों को जन औषधि केंद्र चल...