पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश में पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के लिए थीम 04 एवं 05 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में जिला पंचायत संसाधन केंद्र में थीम 06 एवं 08 का प्रशिक्षण जलालगढ़, बी कोठी एवं रूपौली प्रखंड के कार्यपालक सहायकों को दिया गया। इस कार्यशाला/प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना तथा योजनाओं का लाभ समय पर आम जनमानस तक समय पर पहुँचाना ...