देहरादून, जून 19 -- देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने पंचायतों में राजस्व के स्रोत तलाशने के लिए पंचायतीराज विभाग को नियमावली बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में बाल एवं महिला अपराधों की जांच में भी तेजी लाने को कहा है। मुख्य सचिव ने गुरुवार को सचिवालय में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में रखे जाने वाले विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पंचायतीराज विभाग को राज्य वित्त आयोग के दिशा - निर्देशों की एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायतों में आय के स्रोत तैयार करने के लिए तीन माह के भीतर नियमावली बनाई जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी हो इसके लिए ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार किया जाए। इसके लिए जल्द पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तै...