किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम में बहादुरगंज प्रखंड के डोहर पंचायत की सजिया बेगम ने प्रखंड पंचायत स्तर पर चिल्ड्रेन पार्क, बनाने की आकांक्षा व्यक्त की। उन्होंने बच्चों के खेलने, व्यायाम करने की जगह ( जिम्नेजियम ) बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल कूद, व्यायाम की सुविधा से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होगा। महिला संवाद कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत की अनुव्रत ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिला है। इस योजना के तहत मिली राशि से वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। आगे रोजगार कर आर्थिक तौर पर स्वावलंबित होना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी में महिलाओं को पैंतीस प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलने से, हम लड़कियों को आगे पढ़ने की उम्मीद जग...