जहानाबाद, मई 17 -- 67 पंचायतों में कनेक्शन के लिए लगाए जाएंगे कैंप किसानों को महज 55 पैसे प्रति यूनिट देना होगा बिजली बिल अरवल, निज संवाददाता। जिले के किसानों के उत्पादन क्षमता बढ़ाने एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किसानों को बिजली कनेक्शन निशुल्क दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कृषि संबंधी योजना का लाभ देने के लिए साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अरवल के द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवेज आलम ने बताया कि किसानों के हित के लिए यह कैंप लगाया जा रहा है ताकि सभी किसान बिजली के कनेक्शन मुफ्त में लेकर आसानी से खेती कर सके। इसके तहत कनेक्शन लेने पर किसानों को प्रति यूनिट 55 पैसा बिजली बिल देना होगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ...