चक्रधरपुर, मई 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्षक्ष मालती गिलुवा ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिख कर चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर आधार सुधार केन्द्र खोलने की मांग की है। मालती गिलुवा ने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि चक्रधरपुर के शहरी ईलाकों में पहले तीन जगहों पर आधार सुधार केन्द्र था। जहां आसानी से लोग आधार में सुधार करा लेते थे, लेकिन वर्तमान में सिर्फ प्रखंड कार्यालय के पास एक ही जगह आधार सुधार केन्द्र है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं चक्रधरपुर शहरी के आलावा ग्रामीण ईलाकों के लोग भी आधार में सुधार कराने आते है। उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुये पंचायत स्तर पर आधार सुधार केन्द्र खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...