मुरादाबाद, जून 18 -- खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे कार्य की समीक्षा की, साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अंत्तोदय राशन कार्डों के सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत अंतोदय राशन कार्डों का सत्यापन करेंगे, इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों मनरेगा से चल रहे विकास कार्य की समीक्षा जानी इसके अलावा पेंशन लाभार्थियों के सत्यापन करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक की संचालित पांच गौशालाओं मैं डेढ़ सौ हरे भरे पौधे भी लगाए जाएंगे,इसके अल...