गढ़वा, जून 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलेभर के डिजिटल प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने सोमवार को उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने उपायुक्त से बताया कि राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल प्रज्ञा केंद्र की स्थापना की गई है। पंचायती राज्य विभाग की ओर से प्रज्ञा केंद्र में मनरेगा योजना, जन्म मृत्यु का ऑनलाइन प्रमाणपत्र, ई ग्राम स्वराज, पीडीआई सहित अन्य कार्य पंचायत भवन में करना है। उक्त आदेश के बाद भी सभी कार्य प्रखंड कार्यालय में हो रहे है। उसके कारण 189 पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालक सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक बैठ कर समय गुजारते है। प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने उपायुक्त से पंचायत भवन में ही पंचायत स्तर के सभी कार्य करने की मांग की। डीसी से मिलने के बाद डिजिटल प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने...