कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डोमचांच और जयनगर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित रहे। शिविरों में आमजन से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किए गए और कई लाभुकों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया, जिनमें जॉब कार्ड का वितरण, धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण, अबुआ आवास योजना के तहत आवास की चाभी वितरण, सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान, ग्रामीण हेल्थ चेकअप, आधार कार्ड निर्माण/अपडेट किया जाएगा। आगामी शिविर 18 सितंबर 2025 को डोमचांच प्रखंड की काराखुट, बगडो, बगरीडीह, मसमोहना और कुण्डीधनवार तथा जयनगर प्रखंड की जयगनर पूर्वी, जयनगर पश्चिमी, कटहाडीह, डण्डाडीह और ककरचोली पं...