जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर।बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन की कवायद शुरू हो गई है। सरकार इसका संकल्प जारी कर चुकी है, सिर्फ अधिसूचना का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इसकी नियमावली बनने तक पुरानी ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय रखने को लेकर भी समाज कल्याण विभाग ने कोशिश की है। दरअसल, अभी ग्रामस्तरीय समिति का अस्तित्व बरकरार है। इसलिए समाज कल्याण विभाग की ओर से विगत पांच फरवरी को टाउन हॉल में इससे जुड़े सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। ग्रामस्तरीय बाल संरक्षण समिति के प्रमुख मुखिया होते हैं। उनके साथ आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालय संचालन समिति, स्कूल का एक छात्र व एक छात्रा आदि इसमें शामिल हैं। माना जा रहा है कि पंचायत स्तरीय समिति बनने पर भी इसके स्वरूप में कोई खास अंतर नहीं...