गिरडीह, फरवरी 1 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की ओर से धनवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों के लिए फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी नियमित धनवार प्रखंड के गोरहन्द पंचायत में किसानों के लिए तीन दिवसीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30-01-2025 से लेकर 01-02-2025 तक किया गया। प्रशिक्षण में ग्रामीण किसानों को बेहतर पैदावार एवं फसल सुरक्षा से संबंधित कई जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों को जैविक खाद बनाने के लिए भी सिखाया गया। धनवार बीटीएम रंजीत कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल किसानों को निमास्त्र जैसे जैविक खाद को बनाने एवं इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षित किसानों को स्थानीय जनप्रतिनि...