छपरा, अक्टूबर 11 -- गड़खा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तान अखबार द्वारा गड़खा में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में आए युवाओं ने खुलकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब युवा केवल मतदान तक सीमित न रहें, बल्कि नीति निर्धारण और जनप्रतिनिधित्व के केंद्र में अपनी भूमिका तय करें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर मुखर होकर कहा कि चुनावी घोषणा पत्रों में युवाओं से जुड़े ठोस वायदे स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए। युवाओं ने मंच से अपनी स्थानीय समस्याएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि चुनाव में युवाओं की हिस्सेदारी बेहद जरूरी है। गांव के युवा अब हर बैठक में अपनी राय रख रहे हैं। योजनाएं तो आती हैं, लेकिन अमल कमजोर है। पंचायत से लेकर विधानसभा तक युवाओं की आवाज़ बुलंद होनी चाहिए। विकास कुमार स्कूली ब...