चतरा, फरवरी 25 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज की गेंजना पंचायत में मुखिया पति और पंचायत सेवक स्वयंसेवक के बीच हुए मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। गेंजना पंचायत की मुखिया चिंता देवी के पति प्रभु भुइया के द्वारा पंचायत सेवक दीपक टोपनो के साथ किए गए मारपीट के विरोध में हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभी सरकारीकर्मी काला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन किया। प्रखंड कार्यालय के बाहर दर्जनों की संख्या में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक सहित अन्य सरकारी कर्मी धरना प्रदर्शन पर बैठे। प्रदर्शनकारी सरकारी कर्मी आरोपी मुखिया पति प्रभु भुइया के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पंचायत सेवक दीपक टोपनो ने बताया कि मुखिया पति प्रभु भुइया नियम विरुद्ध तरीके से सक्षम लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाना चाहते थे। अहर्ता नहीं रखने के कारण उनके बताए हुए लोगों को...