गिरडीह, जून 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के बालथारिया के पंचायत सेवक सुखलाल महतो की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने की है। सुरेश साव ने कहा कि राज्य सरकार सुखलाल महतो प्रकरण की निष्पक्ष कमेटी गठित कर उच्च स्तरीय जांच करें। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सुखलाल महतो और उनके परिवार को इंसाफ दिलाने में संवेदनशीलता दिखाएं। उन्होंने दोषियों पर हत्या का मुक़दमा चलाने की मांग की है। सुरेश साव ने कहा कि बीडीओ सहित अन्य तीन लोगों से मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सुखलाल महतो द्वारा कीटनाशक गोली खाकर आत्महत्या की घटना ने मन को विचलित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...