गिरडीह, मई 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के शशांगबेड़ा लखारी स्थित पंचायत सेवक सुनील पासवान के घर हुई चोरी मामले का पचंबा पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी निवासी ललन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है। ललन की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दौरान उपयोग में लाई गई कुदाली एवं चोरी किये गये सामान में एक जोड़ा पायल तथा 2 हजार 700 रूपये नकद बरामद किया है। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। क्या है मामला: पंचायत सेवक सुनील पासवान के घर 08 अप्रैल 2025 को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध...