रांची, जून 16 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड की बलथरिया पंचायत के पंचायत सेवक सुखलाल महतो की आत्महत्या मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को मामला (केस संख्या 14015/IN/2025) दर्ज कर लिया है। इसको लेकर आजसू पार्टी के नेता संजय मेहता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी। आयोग के अध्यक्ष को भेजे पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह मामला न सिर्फ मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़ा है, बल्कि कार्यस्थल पर सरकारी पदाधिकारियों द्वारा की गई मानसिक उत्पीड़न का गंभीर उदाहरण भी है। मृतक सुखलाल महतो ने आत्महत्या के पूर्व लिखे पत्र में डुमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत तीन अन्य अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और सार्वजनिक अपमान के गंभीर आरोप लगाए ...