सिमडेगा, मई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायती राज कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता और गुणवत्ता को लेकर गहन चर्चा की गई। डीसी ने अधिकारियों को किसी भी पंचायत सेवक को दो पंचायतों का दायित्व नहीं सौंपने का निर्देश दिया, ताकि प्रत्येक पंचायत में योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान डीसी ने 15 वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाए और जहां भी अनियमितता मिले, वहां आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ...